पंजाब: पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, 50 राउंड फायरिंग, दो पुलिसकर्मी घायल

जालंधर, 22 नवंबर . पंजाब के जालंधर में पुलिस मुठभेड़ के बाद लांडा ग्रुप के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई. इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गया.

पुलिस गिरफ्त में आया बदमाश कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है. बदमाशों के पास से सात हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

इस घटना की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की.

डीजीपी ने बताया, “दोनों पक्षों की तरफ से 50 से अधिक राउंड गोलियां चलाईं गईं. इस मुठभेड़ के दौरान एक गैंगस्टर और 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए.”

पंजाब डीजीपी ने कहा कि हम प्रदेश में संगठित अपराध को पूरी तरह से खत्म करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं. हम पंजाब में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को स्वीकार नहीं कर सकते हैं, जो कोई भी किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ निश्चित तौर पर हमारी पुलिस कार्रवाई करेगी.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्टाफ को लांडा के गुर्गों के बारे में इनपुट मिला था. इसके बाद जब उनकी लोकेशन के बारे में पता चला तो घेर कर वार किया.

पुलिस ने बताया कि जैसे ही आरोपियों ने हमें देखा, तो फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद हमने भी जवाबी फायरिंग शुरू की.

इसके बाद पुलिस ने घायल गैंगस्टर को पकड़कर स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के इंचार्ज रविंदर कुमार की टीम ने ये एनकाउंटर अंजाम दिया.

एनकाउंटर में जख्मी हुआ बदमाश सिर्फ 17 साल का है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

एसएचके/केआर