अमृतसर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

अमृतसर, 18 अक्टूबर . पंजाब के अमृतसर में Saturday को Police और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. आरोपी की पहचान विक्रमजीत उर्फ विक्रम के रूप में हुई है. विक्रमजीत कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ रंजीत एवेन्यू के एक घर में इन्फोर्समेंट एजेंसी के अधिकारी बनकर घुसा था और परिवार से लूटपाट कर फरार हो गया था.

Police कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि रंजीत एवेन्यू इलाके में Police और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें लूट के एक मुख्य आरोपी को गोली लगने से वह घायल हो गया.

भुल्लर ने बताया कि जब Police ने आरोपी विक्रम को पकड़ा तो वह अपने साथियों की जानकारी देने के बहाने Police टीम को एक जगह ले गया. इसी दौरान उसने मौके का फायदा उठाकर Police पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई, जिससे विक्रमजीत घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Police कमिश्नर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस शामिल हैं. Police ने उसके तीन अन्य साथियों, मनदीप, जतिंदर (सिन्नू), और एक अन्य की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं.

कमिश्नर भुल्लर ने कहा कि पंजाब Police संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. कोई भी अपराधी चाहे किसी भी राज्य में क्यों न छिपा हो, उसे कानून के शिकंजे में लाया जाएगा.

Police ने तीन हथियार बरामद किए हैं और अन्य लूट की वारदातों से इनके संबंधों की जांच जारी है.

एमएस/वीसी