नोएडा, 7 जनवरी . नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से अवैध हथियार और लूट के मोबाइल बरामद हुए हैं. पकड़ा गया बदमाश दिल्ली के नरेला इलाके का रहने वाला है. यह बदमाश दिल्ली समेत एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. इसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. थाना सेक्टर-113 पुलिस एफएनजी कट के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी. तभी ककराला की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो कि पुलिस को चेकिंग करता देख तेज कदमों से अचानक पीछे मुड़कर चलने लगा. संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम ने आवाज देकर रुकने को कहा तो वह व्यक्ति तेजी से भागकर झाड़ियों में छुपने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया और पुलिस से अपने आप को घिरता देख उस व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया.
पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में वह संदिग्ध व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक बदमाश की पहचान कुलदीप तिवारी (29), निवासी नरेला दिल्ली के रूप में हुई है. बदमाश के कब्जे से 5 मोबाइल चोरी और लूट से सम्बन्धित और अवैध शस्त्र बरामद हुआ है. बरामद मोबाइलों में से एक मोबाइल लूट की रिपोर्ट थाना 113 पर दर्ज है. घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. पुलिस के मुताबिक एनसीआर के अलग-अलग थानों में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज है.
–
पीकेटी/एएस