पटना, 21 मार्च . बिहार की राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. यह मुठभेड़ शुक्रवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच हुई. गोलीबारी उस वक्त शुरू हुई, जब दानापुर और मनेर पुलिस की संयुक्त टीम गुप्त सूचना के आधार पर एक वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंची. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक अपराधी घायल हो गया, जबकि उसके साथी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सूअरमरवा गांव में कुछ अपराधी छिपे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर दानापुर और मनेर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की. जैसे ही पुलिस टीम गांव में पहुंची, वहां छिपे अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में सोनू नाम का अपराधी गोली लगने से घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उसके साथ मौजूद अन्य बदमाश गोलीबारी करते हुए जंगल की ओर भाग निकले.
सीटी एसपी (पश्चिम) सरत आर.एस. ने इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि घायल अपराधी सोनू दानापुर के दही गोप हत्या कांड में वांछित था. इस हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.
सरत आर.एस. ने कहा कि सोनू एक कुख्यात अपराधी है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से कुछ हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है.
गोलीबारी की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कई राउंड गोलियां चलीं, जिससे गांव में दहशत फैल गई. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. अतिरिक्त पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके.
सीटी एसपी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि फरार अपराधी पास के जंगल या गांवों में छिपे हो सकते हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. साथ ही, घायल सोनू से पूछताछ की तैयारी की जा रही है, ताकि उसके साथियों के ठिकानों का पता लगाया जा सके.
पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते.
–
एसएचके/केआर