उत्तर प्रदेश: बस्ती में पुलिस और चेन स्नैचर में मुठभेड़, गोली लगने से घायल

बस्ती, 23 नवंबर . उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में Police और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ कलवारी थाना क्षेत्र के मांझा इलाके में Saturday देर रात हुई. इसमें एक अपराधी घायल हो गया.

चैन स्नैचिंग और एटीएम फ्रॉड को अंजाम देने वाले अपराधियों का पीछा करते-करते Police मांझा क्षेत्र पहुंची, जहां अपराधियों ने Police टीम पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें अपराधी के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को Police ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

मुठभेड़ के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी और थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए. उनके साथ बड़ेबन चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, सदर कोतवाल दिनेश चंद्र और अन्य Policeकर्मी भी मौके पर मौजूद थे. Police टीम ने घेराबंदी कर कुल तीन अपराधियों को अवैध असलहों के साथ दबोच लिया. पकड़े गए बदमाशों से Police को कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है, जो हाल ही में क्षेत्र में बढ़ रही स्नैचिंग और एटीएम धोखाधड़ी की घटनाओं से जुड़ सकते हैं.

बस्ती के अपर Police अधीक्षक श्यामकांत ने बताया कि Police मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उसके पास से अवैध तमंचा और बाइक बरामद की गई है. थाना कलवारी में एटीएम फ्रॉड को लेकर मुकदमा लिखा गया था और बस्ती कोतवाली में चेन स्नैचिंग का मामला दर्ज हुआ था. इन मामलों में वह अभियुक्त था.

उन्होंने बताया कि आरोपी लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. मुखबिर की तरफ से इसके इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी . इस मामले की जांच की जा रही है.

एएमटी/वीसी