नोएडा, 7 मार्च . नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस ने 7 मार्च को मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर कालिंदी कुंज की दिशा में जा रहे हैं.
इस पर थाना सेक्टर-126 पुलिस ने कालिंदी कुंज हाईवे पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी. तभी महामाया फ्लाईओवर की ओर से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति और एक केटीएम मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए तेजी से बैरियर को पार कर नाले की पटरी और यमुना घाट की दिशा में भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों की पहचान इरशाद (उम्र 21 वर्ष), शास्त्री पार्क, दिल्ली (मूल पता: ग्राम मधुबनी, जिला सुपौल, बिहार), नसीम (उम्र 22 वर्ष), शास्त्री पार्क, दिल्ली और सुमित (उम्र 21 वर्ष), शास्त्री पार्क, दिल्ली के रूप में हुई है.
पुलिस ने उनके कब्जे से 5 छीने गए मोबाइल फोन, 2 चोरी की मोटरसाइकिल, 3 अवैध तमंचे, 3 खोखा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल लूटकर भाग जाते थे.
इन बदमाशों के खिलाफ कई मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा भी हुआ. इन बदमाशों ने 25 फरवरी को सेक्टर-19 नोएडा के बारात घर के पास एक व्यक्ति से वनप्लस कंपनी का मोबाइल छीना था, जिसमें 2500 रुपये भी थे. इसके अलावा, जनवरी महीने में भी सेक्टर-58 नोएडा से एक व्यक्ति से सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीना था.
घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस उनकी आपराधिक गतिविधियों और अन्य जानकारी की जांच कर रही है. इनके खिलाफ दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग थानों में दर्ज करीब 5 मुकदमों की जानकारी अभी हुई है.
–
पीकेटी/एएस