जालंधर, 22 अक्टूबर . पंजाब के जालंधर में Wednesday सुबह Police और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये अपराधी प्रेस का स्टिकर लगाकर शहर में लगातार घूम रहे थे.
Police को सूचना मिली थी कि आरोपी प्रेस का स्टिकर लगाकर गाड़ी में घूम रहे हैं. Police ने सूचना के आधार पर आरोपियों को सलेमपुर मसंदा के पास नाका लगाकर रोकने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने Police पर फायरिंग कर दी.
इसके बाद Police ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इस घटना में गोली लगने से मनकरण घायल हो गया, जबकि उसके 2 साथियों को भी Police ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान मनकरण, गुरविंदर उर्फ गैवी और सिमरण के रूप में हुई है.
Police जांच में सामने आया है कि आरोपी अमृतसर में हुए 3 हत्या के मामले में वांटेड थे. घटना की सूचना मिलते ही Police कमिश्नर धनप्रीत कौर मौके पर पहुंची. घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Police कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि इनको Police काफी दिनों से खोज रही थी. पता चला है कि गैंगस्टर मनकरण अमृतसर के छेहरटा में हुए धर्मा के मर्डर मामले में शूटरों का मददगार रहा है.
उन्होंने बताया कि अमृतसर में छेहरटा इलाके में 26 सितंबर को हुई धर्मजीत सिंह उर्फ धर्मा की हत्या करने के मामले में वह फरार चल रहा था. मनकरण की मूवमेंट जालंधर सिटी Police की सीआईए स्टाफ द्वारा जालंधर के सलेमपुर के पास देखी गई थी, जिसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Police कमिश्नर ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ जारी है. अभी तक कई मामलों के खुलासे हुए हैं. ये प्रेस का स्टिकर लगाकर लगातार घूमते थे, जिससे इनको कोई रोकता नहीं था. इनके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया जा रहा है. जल्द ही पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएके/एबीएम