ग्रेटर नोएडा, 8 नवंबर . ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश को गोली लगने के बाद पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. बदमाश ने कुछ दिन पहले ही एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि ओमेक्स गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर ओमिक्रोन-3 की तरफ से आ रहे एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया. पुलिस के इशारे पर भी स्कूटी सवार नहीं रूका तो पुलिस ने पीछा शुरू किया. भागने के क्रम में आरोपी स्कूटी सहित फिसलकर गिर गया.
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया.
घायल बदमाश की पहचान दिलावर हुसैन के रूप में हुई है. पुलिस ने बदमाश दिलावर हुसैन के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं, एक स्कूटी भी जब्त की गई.
पुलिस ने बताया कि दिलावर हुसैन शातिर किस्म का अपराधी है. उससे पास से बरामद स्कूटी की चोरी 6 नवंबर को एडवोकेट कॉलोनी के सामने से की गई थी. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. कुछ दिन पहले हुई लूटकांड के बाद से पुलिस इस आरोपी की तलाश कर रही थी. आखिरकार पुलिस को इस बदमाश को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है.
–
पीकेटी/एबीएम