दिल्ली: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक अपराधी गिरफ्तार, पुलिस इंस्पेक्टर घायल

New Delhi, 22 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका Police की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) और एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड) टीम ने बिंदापुर थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में वांछित चल रहे अपराधी ऋषभ उर्फ ​​रितिक उर्फ ​​डांसर को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी की गोली लगने से एक इंस्पेक्टर घायल हो गए.

Police को मुखबिर से सूचना मिली कि ऋषभ उर्फ ​​रितिक उर्फ ​​डांसर Tuesday रात द्वारका के सेक्टर-3 इलाके में आने वाला है. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सुभाष चंद (एएनसी) और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार (एएटीएस) की देखरेख में एक टीम ने घेराबंदी की.

जब Police टीम ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने Police पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police को भी गोली चलानी पड़ी. गोलीबारी में आरोपी रितिक घायल हो गया और उसे तुरंत इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया. वहीं, एएनसी के इंस्पेक्टर सुभाष चंद के बाएं हाथ में भी गोली लगी, जिन्हें वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Police अधिकारियों ने बताया कि 18 अगस्त की रात बिंदापुर में कुलदीप नामक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी रितिक डांसर फरार चल रहा था. सूत्रों के मुताबिक, हत्या करने के बाद वह स्थानीय अपराधियों के संपर्क में आ गया था और गवाहों को खत्म करने की फिराक में घूम रहा था.

उन्होंने बताया कि ऋषभ उर्फ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए द्वारका के सेक्टर-3 में आया था. Police काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. कई अन्य मामले के खुलासे हो सकते हैं. साथ ही Police यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसने कुलदीप की हत्या क्यों की थी. ऋषभ बिंदापुर थाने में दर्ज हत्या के मामले में वांछित था.

Police ने आरोपी के पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ द्वारका उत्तर थाने में एक अलग आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है और मामले की आगे की जांच जारी है. आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.

एसएके/एएस