महिलाओं का सशक्तिकरण देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण: पीयूष गोयल

मुंबई, 22 दिसंबर . मुंबई के कांदिवली स्थित सीआईआई केंद्र में महिला शक्ति शिविर का भव्य आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ मुंबई महानगर पालिका की उपायुक्त डॉ. भाग्यश्री कापसे और एलआईसी की वरिष्ठ मंडल प्रबंधक बीना खान भी उपस्थित रहीं.

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महिला सशक्तिकरण और एलआईसी की बीमा योजनाओं पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, “महिलाओं का सशक्तिकरण भारत के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और लक्ष्य यही है कि भारत तभी प्रगति करेगा, जब हमारी बहनें और बेटियां आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘एलआईसी बीमा सखी योजना’ एक क्रांतिकारी पहल है, जो महिलाओं को न केवल आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि उन्हें देश की अर्थव्यवस्था से जुड़ने का एक बड़ा अवसर भी देती है. इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और उनका सशक्तिकरण सुनिश्चित होगा. पीएम मोदी का बार-बार कहना है कि भारत तभी आगे बढ़ सकता है जब भारत की बहनें भारत की नारी शक्ति आगे बढ़ेगी. पीएम मोदी की सोच है, उनका लक्ष्य है कि यह देश महिलाओं की ताकत पर, महिलाओं की शक्ति से आगे बढ़े और विकसित भारत बने इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हूं कि आज उन्हें कुवैत के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा गया है. यह न केवल देश बल्कि पूरे विश्व के लिए गर्व की बात है. पीएम मोदी आज विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. उनकी इस लोकप्रियता का मुख्य कारण उनका समर्पित कार्य, संवेदनशील व्यक्तित्व और देश के प्रति उनकी ईमानदारी है.

मुंबई महानगर पालिका की उपायुक्त डॉ. भाग्यश्री कापसे ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण हैं. एलआईसी की वरिष्ठ मंडल प्रबंधक बीना खान ने एलआईसी की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ये योजनाएं महिलाओं को भविष्य की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता प्रदान करती हैं.

बता दें कि कार्यक्रम का समापन महिलाओं के आत्मविश्वास और प्रेरणा के साथ हुआ. यह शिविर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.

एफजेड/