रोजगार सृजन हमारी प्राथमिकता, हर जिले में लगाया जाएगा रोजगार मेला: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

मैसूर, 17 अक्टूबर . कर्नाटक के Chief Minister सिद्धारमैया ने Friday को मैसूर में कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका विभाग द्वारा आयोजित युवा समृद्धि रोजगार मेले का उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं Prime Minister मोदी नहीं हूं जो अपना वादा तोड़ दूं. पीएम मोदी ने प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार पैदा करने का वादा किया था और अपना वादा तोड़ दिया.

उन्होंने कहा कि Prime Minister नरेंद्र को इन 11 सालों में 22 करोड़ नौकरियां पैदा करनी थीं, लेकिन उन्होंने झूठ बोला. रोजगार भत्ते पर बोलते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि विपक्षियों की तरफ से फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान दें. Chief Minister सिद्धारमैया ने फिर स्पष्ट किया कि नौकरी पाने वालों का युवा निधि भत्ता नौकरी मिलने के बाद ही बंद किया जाएगा.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उनकी तरह झूठ नहीं बोलेंगे. इस दौरान उन्होंने Government द्वारा भरे गए पदों और रोजगार मेले में भरे गए पदों का विवरण दिया.

उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों में, हमारी Government द्वारा Bengaluru में आयोजित रोजगार मेले के कारण 58892 नौकरी चाहने वालों ने रोजगार मेले में भाग लिया और लाभ और जागरूकता प्राप्त की. उन्होंने बताया कि इनमें से 11507 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं और 22819 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

उन्होंने बताया कि जिलों में आयोजित रोजगार मेलों में 120563 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, 24391 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए और 48232 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.

उन्होंने कहा कि पिछली Government ने नौकरी चाहने वालों की पूरी तरह अनदेखी की थी. लेकिन हमारी Government के सत्ता में आने के बाद से इन ढाई वर्षों में, Governmentी नौकरियों में 28,000 रिक्त पदों को भरा जा चुका है. उन्होंने बताया कि 35,000 पदों को मंजूरी दी जा चुकी है. कांग्रेस Government उद्योगों की मांग के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार सृजन के महान कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दे रही है.

एमएस/डीएससी