Bhopal , 12 जुलाई . Madhya Pradesh के पूर्व Chief Minister और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर India के निर्माण में सहभागी बनाने की दिशा में कदम है.
Madhya Pradesh की राजधानी के पश्चिम मध्य रेलवे के Bhopal मंडल द्वारा रेलवे ऑडिटोरियम, नर्मदा रेलवे क्लब, में Prime Minister रोजगार मेला का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के दौरान Prime Minister Narendra Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के लगभग 51,000 अभ्यर्थियों को संबोधित किया और उन्हें Governmentी सेवा में नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दी.
उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया. अपने संबोधन में कृषि मंत्री चौहान ने Prime Minister मोदी की रोजगार सृजन हेतु प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मेला युवाओं को आत्मनिर्भर India के निर्माण में सहभागी बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है. उन्होंने नियुक्त अभ्यर्थियों से ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया.
उन्होंने 261 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए. इनमें से 201 अभ्यर्थी रेलवे विभाग से तथा 60 अभ्यर्थी अन्य केंद्रीय विभागों (जैसे बैंकिंग, सीआईएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डाक विभाग आदि) से संबंधित थे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहीं और नवनियुक्त अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया.
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह ने जानकारी दी कि प्रारंभिक 30 नियुक्ति-पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए, जबकि शेष अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र विभागीय अधिकारियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा वितरित किए गए. कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों, आमंत्रित जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों की भी उपस्थिति रही.
–
एसएनपी/एएस