श्रीनगर, 23 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर Government ने दीपावली के अवसर पर Prime Minister पैकेज के तहत कार्यरत कर्मचारियों, प्रवासी कर्मचारियों और जम्मू संभाग से संबंधित उन कर्मचारियों को तीन दिन की विशेष आकस्मिक छुट्टी देने की घोषणा की है, जो इस समय कश्मीर घाटी में तैनात हैं.
Government द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन कर्मचारियों को 22 अक्टूबर (Wednesday ), 23 अक्टूबर (Thursday ) और 24 अक्टूबर (Friday) को छुट्टी दी गई है, ताकि वे अपने परिवारों के साथ जम्मू में पर्व मना सकें.
जम्मू-कश्मीर के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय उन कर्मचारियों के हित में लिया गया है जो जम्मू क्षेत्र से हैं और कश्मीर में कार्यरत हैं. साथ ही Prime Minister पैकेज के तहत आने वाले प्रवासी कर्मचारी भी इसमें शामिल होंगे.
Prime Minister रोजगार पैकेज (पीएम पैकेज) विशेष रूप से कश्मीरी पंडित प्रवासी समुदाय के लिए शुरू किया गया था, ताकि उन्हें वापस घाटी में काम करने का अवसर मिल सके और वे मुख्यधारा से जुड़ सकें. इन कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर Government के अन्य कर्मचारियों के समान ही सभी सुविधाएं और लाभ दिए जा रहे हैं.
पिछले कुछ वर्षों में Government ने इन कर्मचारियों की करियर ग्रोथ को भी सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. जुलाई 2022 में इन कर्मचारियों के लिए प्रमोशन स्कीम को मंजूरी दी गई थी. इसके अलावा सुरक्षा कारणों को देखते हुए कई बार Government ने उन्हें वर्क फ्रॉम होम की अस्थायी सुविधा भी प्रदान की है.
इस बीच जम्मू-कश्मीर Government ने दरबार मूव की ऐतिहासिक परंपरा को भी बहाल कर दिया है. Chief Minister उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली Government ने इस परंपरा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
दरअसल, दरबार मूव की परंपरा डोगरा महाराजा गुलाब सिंह के समय से चली आ रही है, जिसमें राज्य के शीर्ष Governmentी दफ्तर हर छह महीने में जम्मू और श्रीनगर के बीच स्थानांतरित होते हैं.
यह परंपरा 2021 में उपGovernor मनोज सिन्हा ने बंद कर दी थी, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू किया गया है. इस प्रक्रिया के तहत Chief Minister , उनके मंत्रिमंडल सहयोगी, मुख्य सचिव, सभी प्रशासनिक सचिव और Police महानिदेशक सहित कई उच्च अधिकारियों के कार्यालय स्थानांतरित किए जाएंगे.
इस वर्ष दरबार मूव के तहत सभी कार्यालय 31 अक्टूबर को श्रीनगर में बंद होंगे और 3 नवंबर से जम्मू में कामकाज शुरू करेंगे.
–
वीकेयू/वीसी