चूरू, 2 अक्टूबर . केंद्र Government ने दिपावली से पहले किसानों और कर्मचारियों दोनों को बड़ी राहत दी है. एक ओर जहां केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है, वहीं दूसरी ओर 2026-27 विपणन सत्र के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की गई है. इन फैसलों से कर्मचारियों और किसानों दोनों के चेहरों पर खुशी झलक रही है.
एक तरफ, कर्मचारी इसे Government का दिपावली तोहफा बता रहे हैं. दूसरी तरफ, किसान इसे अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने वाला ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं.
राजस्थान के चूरू में केंद्रीय कर्मचारी लोकेश कुमार चौधरी ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा कि इससे हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. लंबे समय से हम उम्मीद लगाए बैठे थे कि Government महंगाई भत्ता बढ़ाएगी. ऐसे में केंद्र की मोदी Government ने हमें दिवाली से पहले बड़ी खुशी की खबर दी हैं. हम इसे दिपावली का तोहफा मान रहे हैं.
वहीं, केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 2026-27 विपणन सत्र के लिए रबी फसलों के एमएसपी को मंजूरी दिए जाने पर किसान अनिल ने कहा कि एमएसपी में वृद्धि से किसानों को बहुत लाभ हुआ है. यह Government का एक उत्कृष्ट निर्णय है. किसान ने बताया कि वह मूंग, बाजरा और मोठ जैसी दालों की खेती करते हैं. एमएसपी में बढ़ोतरी से अन्नदाताओं को काफी फायदा मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
एक अन्य किसान ने कहा कि केंद्र Government के ‘दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन’ से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसानों ने बताया कि Government ने जो लक्ष्य रखा है, यदि यह पूरा होता है तो India का किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा. साथ ही साथ India की दाल पर अन्य देशों पर निर्भरता भी समाप्त होगी, जिससे India आगे बढ़ेगा. निश्चित रूप से यह योजना India को आत्मनिर्भर बनने में कारगर साबित होगी. किसान हित में Government की तरफ से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
–
एएसएच/पीएसके