New Delhi, 14 जून . देश के जाने-माने पर्यावरण विशेषज्ञ और हॉर्टिकल्चर वैज्ञानिक अजय कुमार कौशिक की दो पुस्तकों का Saturday को दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विमोचन किया गया. इस अवसर पर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और भाजपा सांसद मनोज तिवारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और हरियाली के महत्व को लेकर कई अहम बातें सामने रखी गईं.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को स्वच्छता का स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि केवल सरकार के भरोसे कोई भी शहर स्वच्छ नहीं रह सकता. उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों के पक्ष में नहीं हूं जो इधर-उधर कूड़ा फैलाते हैं या सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर-बैनर लगाकर जगह को गंदा करते हैं. दिल्ली को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए नागरिकों की भी भागीदारी और जिम्मेदारी बेहद जरूरी है. जब तक जनता स्वयं स्वच्छता को अपना कर्तव्य नहीं मानेगी, तब तक कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता.”
मंत्री कपिल मिश्रा ने पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली को जिस स्थिति में छोड़ा गया था, उसे बदलने का काम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में तेजी से हो रहा है. Chief Minister के विजन में अब दिल्ली आगे बढ़ रही है और विकास के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है.
विमोचित पुस्तकों के लेखक अजय कुमार कौशिक ने कार्यक्रम के बाद समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य केवल किताबें लिखना नहीं, बल्कि देश को हरा-भरा, रंगीन और सुगंधित बनाना है. हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि हम ऐसे पौधे लगाएं जो भारतीय आबोहवा के अनुकूल हों. केवल विदेशी पौधों की नकल करने से कोई लाभ नहीं, अगर वे यहां जीवित ही न रह सकें. हमें सजावटी और सुगंधित ऐसे पौधे लगाने चाहिए जो दिल्ली की सड़कों और बंजर क्षेत्रों को जीवंत कर सकें. उन्होंने कहा कि Chief Minister रेखा गुप्ता ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उनके भरोसे को टूटने नहीं देंगे.
दिल्लीवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हर नागरिक को चाहिए कि वे अपने घर, छत और बालकनी में कम से कम दो पौधे लगाएं और उनकी नियमित देखभाल करें. पौधा लगाना आसान है, लेकिन उसकी देखभाल ही असली उद्यान-प्रेम की पहचान है. हर व्यक्ति को पौधों से जुड़ाव रखना चाहिए और उन्हें सहेजना चाहिए.
इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त रॉबिन हिबू ने भी स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने आंगन से शुरुआत करनी होगी. एक पौधा लगाइए, उसे खाद-पानी दीजिए, प्यार दीजिए और घर की गंदगी को इधर-उधर मत फेंकिए. यमुना को साफ करना हो या हरियाली बढ़ानी हो, सरकार की योजना तभी सफल होगी जब उसमें आम नागरिक भी पूरे मन से भागीदारी निभाएं. केवल सरकारें नहीं, बल्कि हर दफ्तर, हर एनजीओ, मीडिया, छात्र और आम नागरिक को अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई और हरियाली बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
–
पीएसके/एकेजे