अयोध्या, 18 सितंबर . उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सुलभ इंटरनेशनल शौचालय का इस्तेमाल करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. इसकी पूरी व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है. शौचालय की देखभाल करने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर हर तरह की सुविधा है, ताकि किसी को कोई दिक्कत नहीं हो. इसके अलावा, शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है.
समाचार एजेंसी से बातचीत में सहायक नियंत्रक परवीन कुमार ने बताया कि शौचालय का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं हो. इसकी पूरी व्यवस्था की गई है. यहां तक कि शौचालय में एसी भी लगाया गया है. पेड मशीन भी लगाई गई है. स्वच्छता पर भी विशेष जोर दिया गया है. हम यह सुनिश्चित करते हैं कि गंदगी बिल्कुल नहीं रहे.
उन्होंने कहा कि शौचालय परिसर में cctv फुटेज भी लगाया गया, ताकि किसी भी यात्री या पर्यटक के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार नहीं हो. अगर किसी व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार हो, तो उसे फौरन चिन्हित किया जा सके. अयोध्या मंडल में कुल 90 शौचालय हैं, जिनकी देखरेख का जिम्मा हमारे कांधों पर है. हमने सभी मंडल में प्रभारी नियुक्त किए हैं. हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी शौचालय में गंदगी नहीं रहे. स्वच्छता पर हमारा विशेष जोर रहता है. इस संबंध में जब कोई भी समस्या हमारे संज्ञान में आती है, तो अगर वो हमारे क्षेत्राधिकार में होता है, तो हम उसका तुरंत निस्तारण करते हैं. इसके अलावा, अगर किसी विषय का निस्तारण हमारे क्षेत्राधिकार के बाहर होता है, तो हम उसे अपने से आले दर्जे के अधिकारी के आगे ट्रांसफर कर देते हैं, ताकि उसका जल्द से जल्द निस्तारण हो सके.
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि 2014 में Prime Minister Narendra Modi ने पद ग्रहण करने के बाद सबसे पहले स्वच्छता पर ही विशेष जोर दिया. उन्होंने सबसे पहले यह सुनिश्चित किया कि आसपास गंदगी नहीं रहे. उन्होंने शौचालय पर विशेष जोर दिया और यह सुनिश्चित किया कि हर घर में शौचालय का लोग इस्तेमाल करें. मैं समझता हूं कि इसके लिए सभी लोगों को Prime Minister मोदी का धन्यवाद करना चाहिए. उन्होंने इस दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए हैं, जिसके लिए उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए.
मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह सुलभ इंटरनेशनल शौचालय है. जहां पर हमारी तरफ से यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं हो. इसके अलावा, हमने यहां पर प्रतिक्रिया बॉक्स भी लगा रखा है. जिसमें व्यक्ति यह बता सकता है कि उसे यहां की सुविधा कैसी लगी? अगर किसी भी व्यक्ति को यहां सुविधा अच्छी लगती है, तो वो ग्रीन बटन दबा देता है. इसके अलावा, अगर किसी को यहां की व्यवस्था ठीक ठाक लगती है, तो वो पीला दबा देता है. पीला आमतौर पर तब दबाया जाता है, जब उसे यहां की साफ सफाई अच्छी लगती है. जब भी कोई व्यक्ति यहां पर अपनी प्रतिक्रिया देता है, तो हमारे पास उस संबंध में मोबाइल में मैसेज आ जाता है. यहां पर लोगों की सुविधा के लिए हर प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं. इसके अलावा, यहां पर दूरभाष नंबर भी लगाए गए हैं. अगर किसी को कोई दिक्कत होगी, तो वो उस पर कॉल कर सकता है.
शौचालय की देखभाल करने वाले कर्मचारी सुनील कुमार झा ने कहा कि यहां पर सफाई के लिए हर समय दो कर्मचारी रहते हैं. सुबह, शाम और दोपहर सफाई होती है. यहां पर cctv कैमरे भी लगे हुए हैं. हमारी तरफ से यह सुनिश्चित किया जाता है कि किसी को कोई असुविधा नहीं हो.
वहीं, शेखर ने बताया कि पूरे अयोध्या धाम में शौचालय की स्वच्छता के मामले में सबसे अच्छी व्यवस्था यहां पर रहती है. यहां किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है. यहां समय-समय पर सफाई होती है.
–
एसएचके/डीएससी