बिहार बंद को शांतिपूर्ण तरीके सफल बनाने के लिए महिलाओं का आभार: सम्राट चौधरी

Patna, 4 सितंबर . बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए गठबंधन के आह्वान पर किए गए ‘बिहार बंद’ को लेकर Thursday को पूरे राज्य में व्यापक असर देखने को मिला. इस बंद को महिलाओं ने बढ़-चढ़कर समर्थन दिया. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है.

बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने बिहार बंद के सफल आयोजन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं बिहार की माताओं, बहनों और सभी महिलाओं को दिल से धन्यवाद देता हूं. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से भाजपा महिला मोर्चा के साथ मिलकर इस बिहार बंद को सफल बनाया.”

इस बंद का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा ने इंडिया गठबंधन के नेता द्वारा वोटर अधिकार यात्रा के दौरान Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया. इस मुद्दे को लेकर महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश देखा गया, जिसके बाद भाजपा और एनडीए ने महिला मोर्चा के नेतृत्व में बिहार बंद का ऐलान किया था.

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी इस मौके पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “एनडीए के आह्वान पर महिला मोर्चा ने पूरे बिहार बंद का नेतृत्व किया. महिलाओं ने इस अपमान के खिलाफ प्रतिकार किया और पूरे राज्य में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इंडिया गठबंधन के मंच से Prime Minister मोदी के खिलाफ जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह केवल राजनीतिक मर्यादा ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का भी अपमान है.”

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि यह बंद पूरी तरह स्वैच्छिक था और जनता ने खुद आगे आकर इसमें हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, “राजनीति में आलोचना, व्यंग्य और कटाक्ष तो चलते हैं, लेकिन गाली-गलौज की कोई जगह नहीं है. इंडिया गठबंधन के नेताओं को अब समझ में आ गया होगा कि जनता इस तरह की भाषा को कभी स्वीकार नहीं करेगी. इंडिया गठबंधन के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए.”

Thursday को हुए इस ‘बिहार बंद’ में सड़कों पर भारी संख्या में महिलाओं की भागीदारी दिख रही है. बाजार, परिवहन और अन्य सेवाओं पर इसका असर पड़ा, लेकिन कहीं से किसी तरह की हिंसा या उपद्रव की खबर अब तक नहीं आई है.

वीकेयू/डीएससी