पटना, 5 अप्रैल . संसद से वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद सियासी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो वह इस विधेयक को कूड़ेदान में डाल देंगे. इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
सम्राट चौधरी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “बेचारे की सरकार कहां से आएगी? लालू प्रसाद यादव ने उस लायक उन्हें छोड़ा ही नहीं है. तेजस्वी को पहले यह समझना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता लालू यादव ने बिहार में किस तरह के भ्रष्टाचार किए हैं. उन्हें मुंह छुपाना पड़ रहा है कि उनके पिताजी ने बिहार में भ्रष्टाचार किया.”
उन्होंने कहा कि पहले तो वह यह स्पष्ट करें कि उनके पिताजी ने बिहार में बेजुबान जानवरों का चारा खा लिया और अब जब वह नेता बने हैं तो खुद को लोकतंत्र का रक्षक क्यों बना रहे हैं? तेजस्वी को इस बारे में जनता को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि लोकतंत्र का मंदिर संसद और सदन है और जो विधेयक पारित होता है, वह जनता के विश्वास से होता है.
इसके अलावा, भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर सवाल किए जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता हर बूथ तक पहुंचेगा. हर बूथ पर हमारे बूथ अध्यक्ष झंडा फहराएंगे, नेम प्लेट लगाएंगे, और आम जनता से सीधा संवाद करेंगे. हम समस्याओं को समझने के लिए हर बूथ पर जाएंगे. पिछले 40 वर्षों से पार्टी ने लगातार यह काम किया है और आने वाले चुनावों में यही रणनीति सफल होगी.
इससे पहले, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि भाजपा का स्थापना दिवस इस बार प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा, जो न केवल राज्य स्तर पर बल्कि जिला, प्रखंड और बूथ स्तर तक होगा. इस अवसर पर 7, 8 और 9 अप्रैल को ‘गांव चलो, मोहल्ला चलो’ अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचकर जनसंघ के 74 वर्षों के इतिहास से लोगों को रू-ब-रू करवाएंगे.
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दिन बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और पार्टी का ध्वज भी फहराया जाएगा.
–
पीएसके/एकेजे