धनबाद, 10 अप्रैल . धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में बुधवार देर रात एक मरीज की मौत के बाद उत्तेजित लोगों ने एक सीनियर रेजिडेंट की पिटाई कर दी. इससे नाराज होकर हॉस्पिटल के तमाम डॉक्टरों ने रात दो बजे से हड़ताल कर दी. इसके बाद करीब आठ-नौ घंटे तक हॉस्पिटल में इमरजेंसी सेवा ठप हो गई.
इस दौरान गंभीर मरीजों को भी हॉस्पिटल में दाखिला नहीं मिला. बाद में मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डीके गिंदौरियां के समझाने-बुझाने पर डॉक्टर काम पर लौटे. दोपहर बाद हॉस्पिटल में सभी विभागों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है.
बताया गया कि बुधवार को सर्पदंश की शिकार एक बच्ची को हॉस्पिटल के शिशु रोग विभाग में दाखिल कराया गया था. इलाज के दौरान रात में बच्ची की मौत हो गई. इस पर उसके परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. कई लोग मौके पर जुट आए और डिपार्टमेंट के एक सीनियर रेजिडेंट से बहस करते हुए उनकी पिटाई कर दी गई.
इसकी सूचना पाकर सरायढेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया गया. इधर जब हॉस्पिटल के डॉक्टरों को सीनियर रेजिडेंट के साथ मारपीट की जानकारी मिली तो उन्होंने रात 2 बजे से अपनी सेवाएं बंद कर दीं. हड़ताल पर डॉक्टर मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि आए रोज डॉक्टरों के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में जब तक उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जाती, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे.
सुबह करीब 11 बजे तक जारी रही हड़ताल की वजह से बड़ी संख्या में मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा. हॉस्पिटल की ओपीडी सेवा भी कुछ घंटे तक बाधित हुई.
–
एसएनसी/एएस