Tuesday , 21 March 2023

जोधपुर: खेत में वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

जोधपुर . जोधपुर से फलोदी एयरबेस जा रहे वायुसेना के एम-7 हेलिकॉप्टर में रविवार दोपहर बाद तकनीकी खराबी आने से लोहावट थाना अंतर्गत पीलवा गांव की सरहद स्थित एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हेलिकॉप्टर में वायुसेना के 20 जवान थे. लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने बताया कि तकनीकी खामी दुरुस्त करने पर करीब 45 मिनट बाद साढ़े चार बजे हेलिकॉप्टर ने वापस उड़ान भरी. हालांकि वायुसेना की तरफ से कोई अधिकृत पुष्टि नहीं की गई.

Check Also

नाबालिग से 19 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म:क्रेडिट कार्ड के ऑफिस में काम करने जाती थी नाबालिग,भरतपुर निवासी विष्णु के खिलाफ मामला दर्ज

झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक पिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ नाबालिक बेटी …