इंडोनेशिया पहुंचे एलन मस्क, स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस करेंगे लॉन्च

नई दिल्ली, 19 मई . टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क रविवार को स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने इंडोनेशिया पहुंचे.

मस्क पहली बार इंडोनेशिया गए हैं. वे इंडोनिशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस लॉन्च करेंगे.

समुद्री मामलों और निवेश के समन्वय मंत्री लुहुत पंडजैतन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “आज सुबह उन्हें मस्क को एयरपोर्ट से पिकअप करने का मौका मिला. वह कई महत्वपूर्ण साझेदारी बनाने आए हैं, जिसमें से एक स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस का लॉन्च भी है. इससे इंटरनेट को पूरे इंडोनेशिया में पहुंचाया जा सकेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “इंडोनेशिया के हर कोने में इंटरनेट उपलब्ध होने से स्वास्थ्य एवं शिक्षा में डिजिटाइजेशन को लागू किया जा सकेगा.”

उन्होंने आगे बताया कि मस्क बाली में होने वाली वर्ल्ड वाटर फोरम पर भी बोलने वाले हैं.

इस महीने की शुरुआत में स्टारलिंक ने अपने यूजर्स को बताया था कि सौर तूफान आने के कारण स्टार लिंक की सेवाओं में कमी आएगी.

मस्क ने भी इस सौर तूफान पर पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा था कि इसके कारण स्टारलिंक फ्लीट पर अब तक का सबसे बड़ा दबाव पड़ा है.

एबीएस/एबीएम