बीजिंग, 3 मई . चीन सरकार की मानवीय राहत सामग्री की 11वीं खेप 2 मई की रात म्यांमार के लिए यानगोन बंदरगाह पर पहुंचाई गई. इस खेप की सामग्री में 340 सेट अस्थायी ऑफिस रूम शामिल हैं.
म्यांमार स्थित चीनी दूतावास के काउंसलर ओयांग ताओपिंग और यानगोन प्रांत के मुख्यमंत्री सोतंग ने राहत सामग्री के हस्तांतरण समारोह में भाग लिया.
ध्यान रहे 28 मार्च को मध्य म्यांमार में आए जबरदस्त भूकंप से अब तक 3,800 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 5,100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. 60 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए. यूएन मानवीय मामले के समन्वय विभाग ने बताया कि भूकंप में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 63 लाख से अधिक लोगों को आपातकालीन राहत की जरूरत है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/