नई दिल्ली, 31 मार्च . दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार को प्रशासन चलाना नहीं आता. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीयत और योग्यता दोनों ही 24 घंटे बिजली देने के लिए सक्षम नहीं हैं. भाजपा सरकार बनने के मात्र एक महीने में दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 4 से 8 घंटे तक के पावर कट आम हो गए हैं. यह स्थिति तब है जब पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान दिल्ली में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था थी.
उन्होंने कहा कि जब सरकार के मंत्री अधिकारियों से पूछते हैं कि “पैसे कैसे बनेंगे?”, तो व्यवस्था का बर्बाद होना तय है. केंद्र सरकार के ही आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान बिजली की आपूर्ति देश में सबसे अच्छी थी. फरवरी 2025 में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के राज्यसभा में पेश डेटा के अनुसार, दिल्ली में निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति होती थी. 2022, 2023 और 2024 की केंद्रीय रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट रूप से दर्ज है कि दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियां देश में सर्वोत्तम सेवा देती थीं.
उन्होंने दिल्ली की मौजूदा बिजली आपूर्ति की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार पावर कट की शिकायतें आ रही हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी, किराड़ी, रोहिणी, तिलक नगर, बुराड़ी, जगतपुर गांव, राजपुर खुर्द और करावल नगर जैसे इलाकों में 2 से 8 घंटे तक के पावर कट की खबरें आ रही हैं. दिल्ली सरकार के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के आंकड़े भी बता रहे हैं कि 1 मार्च से दिल्ली के कई हिस्सों में नियमित रूप से बिजली कटौती हो रही है. 1 से लेकर 24 मार्च तक द्वारका, पंचशील एक्सटेंशन, मालवीय नगर, जनकपुरी, पंजाबी बाग, संगम विहार और कई अन्य क्षेत्रों में 1 से 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.
आतिशी ने कहा, “10 साल तक दिल्ली में 24 घंटे बिजली सप्लाई की गई. लोग इनवर्टर और जनरेटर रखना भूल गए थे. अब दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही जगह-जगह पावर कट होने लगे हैं. इसका मतलब साफ है कि भाजपा सरकार को प्रशासन चलाने की न योग्यता है और न ही इच्छाशक्ति. सरकार को या तो काम करना चाहिए या पैसा बनाना चाहिए. जब मंत्री अधिकारियों से यह पूछते हैं कि कैसे ठेके से पैसा कमाया जा सकता है, तो अधिकारी भी पैसे बनाने के तरीके खोजते हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री अधिकारियों से पूछते थे कि बिजली आपूर्ति को कैसे सुचारू रखा जाए.
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 10 वर्षों तक यह दिखाया कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति संभव है. भाजपा सरकार बनते ही यह व्यवस्था चरमरा गई है. एक महीने में ऐसा क्या हुआ कि दिल्ली, जो 10 वर्षों तक बिना पावर कट के रही, अब बार-बार बिजली संकट से जूझ रही है? जब सरकार केवल मुनाफा कमाने के तरीके खोजेगी, तो जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ेगा. दिल्ली में पावर कट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि सरकार तुरंत इस समस्या का समाधान करे और दिल्लीवासियों को फिर से निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे.
–
पीकेटी/एबीएम