बीजिंग, 23 मई . चाइना नेशनल ग्रिड कॉरपोरेशन की शाखा कंपनी, तिब्बती इलेक्ट्रिसिटी लिमिटेड कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 के अंत तक तिब्बत में लगभग 35 लाख लोगों को बिजली की आपूर्ति हुई, जिसमें ग्रामीण बिजली आपूर्ति विश्वसनीयता दर 99.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है और ग्रामीण व्यापक वोल्टेज योग्यता दर 98.93 प्रतिशत है.
रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2023 में पूरे तिब्बत की स्थापित बिजली क्षमता 63 लाख 8 हजार 3 सौ किलोवाट तक जा पहुंची है, जिसमें जलविद्युत, फोटोवोल्टिक और पवन ऊर्जा जैसे स्वच्छ ऊर्जा प्रतिष्ठानों का योगदान 90 फीसदी से अधिक है.
इसके अलावा, वर्ष 2023 में तिब्बत ने 2021 से 2023 तक तिब्बती बिजली ट्रांसमिशन समझौते के लक्ष्य को निर्धारित समय से चार महीने पहले पूरा किया और बिजली ट्रांसमिशन के लिए प्रांतों और शहरों की संख्या 11 से 15 तक बढ़ा दिया.
पारिस्थितिकी के संदर्भ में, रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में तिब्बती इलेक्ट्रिसिटी लिमिटेड कंपनी ने वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रशिक्षण, बचाव आदि पक्षी संरक्षण कार्य करने के लिए घरेलू पेशेवर पर्यावरण संरक्षण संस्थानों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया, जिससे ट्रांसमिशन लाइनों और पठार के प्राकृतिक वातावरण के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा दिया गया.
बताया गया कि ग्रामीण पुनरुद्धार के संदर्भ में, तिब्बती इलेक्ट्रिसिटी लिमिटेड कंपनी ने साल 2023 में 1,148 किसानों और चरवाहों की सहायता की, जिससे किसानों और चरवाहों की आय में 10 करोड़ 50 लाख युआन की वृद्धि हुई.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–