अयोध्या, 8 जनवरी . उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित मिल्कीपुर में पांच फरवरी को उपचुनाव होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बारे में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि 273 मिल्कीपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव हो रहा है. इस बार चुनाव आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. उपचुनाव की निर्वाचन की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी, जिसके बाद नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी. वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तय की गई है. तत्पश्चात 5 फरवरी को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी. मतगणना 8 फरवरी को होगी. निर्वाचन प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश के मुताबिक चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है.
डीएम चंद्र विजय ने बताया कि इस सीट पर तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता है. युवा मतदाता चार हजार आठ सौ 11 हैं. कुल 414 बूथ हैं. मतदान केंद्र 255 हैं. इस चुनाव को कराने के लिए चार जोन और 41 सेक्टर में बांटा गया है. जितने भी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट है उनकी तैनाती हो गई है. उनका प्रशिक्षण भी हो चुका है. इस चुनाव में जितने भी अधिकारी लगे हैं उनकी बैठक बुलाई गई है. सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जाएगी. आचार संहिता के बारे भी ब्रीफ किया जाएगा.
ज्ञात हो 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2024 में पार्टी ने उन्हें अयोध्या संसदीय सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया. इसमें भी अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की. इसके बाद मिल्कीपुर सीट से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया. इससे यह सीट खाली हो गई थी. अब इस पर उपचुनाव हो रहा है.
–
विकेटी/एएस