मुंबई, 8 दिसंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और विधायक सुनील राऊत ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम अविश्वसनीय है और धांधली हुई है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव हों, तो वह विधायक पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं.
से बातचीत करते हुए सुनील राऊत ने कहा कि मैं इस्तीफा इसलिए देना चाहता हूं क्योंकि चुनाव के जो नतीजे आए हैं, वह सही नहीं हैं. ये नतीजे अविश्वसनीय हैं. अगर चुनाव बैलेट पेपर से हुआ होता, तो महायुति के 50 से 60 विधायक ही जीत सकते थे.
उन्होंने आगे कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 50 से 60 हजार वोटों के अंतर से उनकी जीत होनी चाहिए थी. लेकिन, वह केवल 16 हजार वोटों से विजयी हुए हैं, जो उन्हें संदेहास्पद लगता है.
सुनील राऊत ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि ईवीएम में कुछ सेटिंग की गई है, तभी कम मार्जिन से मेरी जीत हुई. अगर चुनाव बैलेट पेपर से होते, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता.
उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है, जिसमें मैंने बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने की मांग की है. अगर चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं तो यह साबित हो जाएगा कि कौन सही है और कौन गलत.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति ने शानदार जीत दर्ज की थी. उसने 288 में से 235 सीटों पर विजय हासिल की थी. यह परिणाम भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जो 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.
वहीं, विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका लगा. नतीजों में कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटें मिली थी. गठबंधन सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीती, जबकि एनसीपी (शरद पवार गुट) को सिर्फ 10 सीटें मिली थी.
–
पीएसके/एबीएम