झारखंड में चार चरणों में चुनाव, 13, 20, 25 मई और 1 जून को मतदान

रांची, 16 मार्च . झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के लिए चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे.

चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, राज्य में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट पर 13 मई, चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर 20 मई, गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर सीट पर 25 मई के अलावा राजमहल, दुमका, गोड्डा सीट पर 1 जून को मतदान होगा. चुनाव नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.

देश में सात फेज में चुनाव होंगे. लेकिन, शुरुआत के तीन फेज में झारखंड में किसी सीट पर वोटिंग नहीं होगी. वर्ष 2019 में भी झारखंड में चार फेज में वोटिंग हुई थी. लोकसभा चुनाव के साथ झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा. पांचवें फेज में 20 मई की वोटिंग के दौरान गांडेय में उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे. जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के जनवरी महीने में इस्तीफे के बाद गांडेय सीट खाली हुई है.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटों में से 12 पर एनडीए ने जीत दर्ज की थी. इनमें 11 सीटें भाजपा और एक सीट पर उसकी सहयोगी पार्टी आजसू ने जीत हासिल की थी. सिर्फ दो लोकसभा सीटें तत्कालीन यूपीए गठबंधन के खाते में गई थी. इनमें से राजमहल सीट पर झामुमो और सिंहभूम सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

हालांकि, सिंहभूम सीट से विजयी हुईं कांग्रेस की गीता कोड़ा कुछ दिनों पहले भाजपा में शामिल हो गई हैं. भाजपा ने इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. एक सीट गिरिडीह आजसू पार्टी को दी गई है. शेष दो सीटों चतरा और धनबाद के लिए प्रत्याशी का ऐलान बाकी है. भाजपा को छोड़ किसी अन्य पार्टी ने अब तक किसी सीट पर प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है.

एसएनसी/एबीएम