नई दिल्ली (New Delhi) . चुनाव आयोग ने शुक्रवार (Friday) को कहा कि 65 लंबित उपचुनावों और बिहार (Bihar)विधानसभा चुनाव ‘‘लगभग एक ही समय कराने का फैसला किया है. विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं में 64 सीटें रिक्त हैं, जबकि लोकसभा (Lok Sabha) की एक सीट रिक्त है. आयोग के बयान में कहा गया है,इन्हें एक साथ कराने का एक बड़ा कारण केंद्रीय बलों के आवागमन में सुगमता और साजो सामान से जुड़े मुद्दे हैं.बिहार (Bihar)विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है और चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कभी भी होने की संभावना है. बयान में कहा गया है,आयोग ने सभी 65 उपचुनावों और बिहार (Bihar)विधानसभा चुनाव लगभग एक ही समय कराने का फैसला किया है…बिहार (Bihar)विधानसभा चुनाव और इन उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा आयोग द्वारा उपयुक्त समय पर की जाएगी.उल्लेखनीय है कि भारी बारिश और कोविड-19 (Covid-19) के चलते हाल ही में कई उपचुनाव टालने पड़ गए है.
चुनाव आयोग का फैसला : 65 लंबित उपचुनावों और बिहार विधानसभा चुनाव एक समय में
Please share this news