New Delhi, 25 जुलाई . कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने India के चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हम आयोग से मतदाता सूची की मांग कर रहे हैं, उन्हें यह उपलब्ध करानी चाहिए. वहीं, निर्वाचन आयोग ने प्रियंका के दावे को गलत बताया है.
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ईसीआई) ने कांग्रेस द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए प्रियंका गांधी के बयान को गलत बताया. उन्होंने कहा कि इस पोस्ट में किया गया दावा गलत है. ईसीआई ने जवाब देते हुए कहा कि शुद्ध मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है. चुनाव आयोग हर चुनाव से पहले सभी Political दलों की पूर्ण भागीदारी के साथ मतदाता सूची तैयार करता है. जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) कांग्रेस सहित सभी मान्यता प्राप्त Political दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची दो बार साझा करते हैं, पहली मसौदा सूची आपत्तियां आमंत्रित करने के लिए और दूसरी अंतिम सूची ईआरओएस द्वारा आपत्तियों पर निर्णय लेने के बाद.
चुनाव आयोग ने जवाब में कहा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा 24 के अनुसार, जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास अपील दायर की जा सकती है. इसके अलावा नामांकन की अंतिम तिथि के बाद मतदाता सूची फिर से उम्मीदवारों के साथ साझा की जाती है. हर बूथ की मतदाता सूची तैयार करने में सभी Political दलों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, उनके जिला अध्यक्षों को प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए अपने बूथ स्तरीय एजेंट नियुक्त करने का भी अधिकार है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पहले भी इसी तरह का मुद्दा उठाया गया था. Maharashtra के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) द्वारा 24 जून 2025 को मतदाता सूची कांग्रेस को सौंपे जाने की तिथियां पहले ही पोस्ट कर दी गई थीं.
बता दें, कांग्रेस ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रियंका गांधी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग को लेकर कहा कि उन्हें आरोपों का जवाब देना चाहिए. उन्हें हमें वोटिंग लिस्ट उपलब्ध करानी चाहिए, जिसकी हम मांग कर रहे हैं. लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए. सभी Political दलों को यह जानकारी मिलनी चाहिए. यह जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है?
–
डीकेपी/एएस