नई दिल्ली New Delhi . मतदाता सूची में युवाओं के नाम जोड़ने के लिए चुनाव आयोग बड़ी पहल करने जा रहा है. अब चुनाव आयोग मतदाता सूची में युवाओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन का इंतजार नहीं करेगा. आयोग 18 साल की उम्र पूरी होने से पहले ही युवाओं तक पहुंचेगा और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रक्रिया पूरी कराएगा.
इसके लिए आयोग सीबीएसइ और अन्य स्कूली शिक्षा बोर्डों से आने वाले दिनों में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले किशोरों की जानकारी लेगा. इसी आधार पर इन युवाओं को ट्रैक किया जाएगा. ये युवा जैसे ही 18 साल के होंगे उन्हें वोटर कार्ड जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बेंगलूरु में कहा था कि युवा और शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता है.
