उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की लिस्ट तैयार, अधिसूचना जल्द : चुनाव आयोग

New Delhi, 31 जुलाई . India निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उपPresident चुनाव 2025 के लिए निर्वाचक मंडल की सूची तैयार कर ली है. आयोग ने Thursday को एक प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी.

India निर्वाचन आयोग ने प्रेस नोट में बताया कि India के संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत निर्वाचन आयोग को उपPresident के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संविधान के अनुच्छेद 66(1) के अनुसार, उपPresident का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों के साथ-साथ Lok Sabha के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं.

ईसीआई के मुताबिक, President और उपPresident चुनाव नियम, 1974 के नियम 40 के अनुपालन में, आयोग ने निर्वाचक मंडल की सूची तैयार की है, जिसमें सभी सदस्यों के नवीनतम पते भी शामिल हैं. यह सूची राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के आधार पर वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित की गई है.

India निर्वाचन आयोग में सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह ने बताया कि यह सूची अधिसूचना की तारीख से India निर्वाचन आयोग में स्थापित एक काउंटर पर खरीद के लिए उपलब्ध होगी. अधिसूचना की घोषणा जल्द होने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद India निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उपPresident पद के चुनाव की तैयारी तेज कर दी है.

हाल ही में आयोग ने उपPresident चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की थी.

ईसीआई ने बयान में बताया था कि पिछले उपPresident निर्वाचन के दौरान Lok Sabha के महासचिव को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया था. इसलिए, निर्वाचन आयोग ने विधि और न्याय मंत्रालय से परामर्श करके तथा राज्यसभा के उपसभापति की सहमति से राज्यसभा के महासचिव को आगामी उपPresident निर्वाचन, 2025 के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है.

इसके अलावा, राज्यसभा सचिवालय की संयुक्त सचिव गरिमा जैन और राज्यसभा सचिवालय के निदेशक विजय कुमार को उपPresident निर्वाचन, 2025 के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है.

एफएम/