चुनाव आयोग ने ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव’ पर बंगाल सरकार से लिखित रिपोर्ट मांगी

कोलकाता, 13 मार्च . निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार से आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत लिखित जानकारी मांगी है.

सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार से आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से कराए जाने के कदमों के बारे में पूरा ब्योरा देने को कहा गया है.

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अधिकारियों से राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सुनिश्चित कराए जाने की मांग की थी.

उन्होंने कहा, ”किसी भी परिस्थिति में मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष कराया जाना चाहिए, उत्सव की तरह. उच्च प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थों के सभी स्तरों तक संदेश पहुंचाने का निर्देश दिया गया है, ताकि हिंसा मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकें. यदि राज्य प्रशासन और पुलिस ऐसा करने में विफल रहती है, तो हम उनसे ऐसा कराएंगे.”

एसएचके/