चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी को पद से हटाया

कोलकाता, 15 अप्रैल . निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आईपीएस ऑफिसर मुकेश को पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी पद से तत्काल हटाने का निर्देश दिया है.

इसके अलावा, निर्वाचन आयोग ने मुकेश को चुनावी ड्यूटी करने से रोक दिया है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मुकेश पर टीएमसी के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया था. यही नहीं, अधीर ने उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. कांग्रेस ने अधीर को मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर से चुनावी मैदान में उतारा है.

ईसीआई सचिव राकेश कुमार द्वारा मुख्य सचिव बी.पी. गोपालिका को भेजे गए पत्र में कहा गया है, “मुझे निर्देश दिया गया है कि चुनाव आयोग ने निम्नलिखित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय में एक गैर-चुनाव संबंधी पद पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त पद के संबंध में तीन पात्र अधिकारियों का पैनल आयोग को भेजें.”

ईसीआई के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “अगर मुर्शिदाबाद में हिंसा होती है, तो आयोग को जिम्मेदारी लेनी होगी.”

एसएचके/