चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं, बैलेट पेपर से हो चुनाव : रविदास मेहरोत्रा

Lucknow, 18 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर Samajwadi Party के विधायक रविदास मेहरोत्रा का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली और बेईमानी हुई है. 69 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए. बिहार से पहले Lok Sabha और विधानसभा चुनावों में भाजपा ने वोट चोरी का काम किया, लेकिन बिहार में चुनाव आयोग से मिलकर डाका डालने का काम किया है.

Samajwadi Party के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने से बातचीत में कहा कि जिस तरह भाजपा ने बिहार में चुनाव जीता है, उससे नौजवानों में जबरदस्त आक्रोश है. रॉबर्ट वाड्रा के जेन-जी प्रोटेस्ट और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर सपा विधायक ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है. ऐसा लगता है कि वह भाजपा का एक पॉलिटिकल विंग बन गया है. विपक्ष और देश मांग कर रहे हैं कि बैलेट पेपर से चुनाव हों. ईवीएम मशीन से जहां चुनाव होते थे, जहां उसे बनाया गया, वहां भी अब ईवीएम से चुनाव नहीं हो रहा है. ऐसे में अब Supreme court की देखरेख में चुनाव होने चाहिए.

उन्होंने कहा कि Samajwadi Party को जीत-हार से फर्क नहीं पड़ता. हमने बिहार विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 26 रैलियां कीं और 20 स्टार प्रचारकों की नियुक्तियां कीं. हम संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए, जनता के मुद्दों को लेकर, असत्य और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे.

सपा नेता ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट में दस से अधिक लोगों की मौत हो गई. जब दिल्ली के पास सीमा पर दो साल तक किसानों ने आंदोलन किया और 750 किसानों की मौत हुई, तो वे किसान लाल किले तक नहीं पहुंच पाए तो आतंकी विस्फोटक सामान लेकर कैसे लाल किला तक पहुंच गए? दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की Government है, फिर भी तीन हजार किलोग्राम विस्फोटक सामग्री कैसे आ गई?

रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि Government Samajwadi Party के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर कोर्ट में बड़े-बड़े वकील खड़े करके सजा कराने का काम कर रही है. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को पैन कार्ड के मामले में सात साल की सजा सुनाई गई. जल्द ही वे रिहा हो जाएंगे, लेकिन भाजपा बदले और विद्वेष की भावना से सपा नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. अब हम इनसे डरने वाले नहीं हैं.

एएमटी/डीकेपी