भोपाल, 20 मार्च . मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद में निर्वाचन आयोग ने कोशिश तेज कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को विशेष मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन रवाना किए गए.
राज्य के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 26 जिलों के 75 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 75 फीसदी से कम था. इन विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार वाहन भेजे गए हैं.
बताया गया है कि चिन्हित 75 विधानसभा क्षेत्रों में एक माह तक जागरूकता प्रचार वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. लघु फिल्म, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में उनके वोट की कीमत की जानकारी दी जाएगी.
मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, गुना, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, कटनी, जबलपुर, भोपाल, देवास, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन और रतलाम जिले की विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे.
–
एसएनपी/एबीएम