चुनाव आयोग और बीजद प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात

New Delhi, 19 अगस्त . मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू व डॉ. विवेक जोशी ने Tuesday को बीजू जनता दल (बीजद) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. यह बैठक निर्वाचन सदन, New Delhi में हुई.

बीजद प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अधिकृत प्रतिनिधि देबिप्रसाद मिश्रा ने किया. चुनाव आयोग ने उनके द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और नोट किया.

यह बैठक चुनाव आयोग द्वारा देश के विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय Political दलों के अध्यक्षों से की जा रही नियमित बैठकों की एक कड़ी है.

इस तरह की बातचीत का मकसद चुनाव प्रक्रिया को मजबूत बनाना और Political दलों की राय और सुझावों को सीधे सुनना है. चुनाव आयोग का मानना है कि इस प्रकार की रचनात्मक चर्चा से चुनाव व्यवस्था को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सकता है.

यह पहल आयोग के उस विजन का हिस्सा है, जिसमें सभी संबंधित पक्षों को साथ लेकर चुनाव प्रक्रिया को और मजबूत किया जा सके.

पिछले 150 दिनों में देशभर में कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गई हैं. इनमें 40 बैठकें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा, 800 बैठकें जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा और 3,879 बैठकें निर्वाचक नामावली पंजीकरण अधिकारियों द्वारा की गई हैं.

इन बैठकों में 28,000 से ज्यादा Political दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इन सभी बैठकों का मकसद यह रहा कि सभी दलों की राय और सुझावों को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रक्रिया को बेहतर बनाया जा सके.

चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए पोस्ट कर लिखा, “सीईसी ज्ञानेश कुमार और ईसी डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने निर्वाचन सदन, दिल्ली में प्राधिकरण प्रतिनिधि देबिप्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में बीजू जनता दल के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की और उनके सुझाव प्राप्त किए.”

वीकेयू/एबीएम