बिहार में चुनाव आचार संहिता खत्म, आयोग ने की घोषणा, गांधी मैदान भी चार दिनों तक बंद

New Delhi, 16 नवंबर . बिहार में विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की आठ सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया. 14 नवंबर को चुनाव और उपचुनाव के रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं. अब India निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता को लेकर राज्यों की Government के मुख्य सचिव और राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. इस बीच Patna डीएम ने गांधी मैदान को बंद करने का फैसला लिया.

India निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा आदर्श आचार संहिता हटाने, बिहार विधानसभा के आम चुनाव, 2025 और कुछ राज्यों-संघ राज्य क्षेत्रों के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव के संबंध में पत्र जारी किया गया है.

चुनाव आयोग ने राज्यों की Governmentों के मुख्य सचिव और राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा कि मुझे यह बताने का निर्देश हुआ है कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की तिथि से लागू होते हैं और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहते हैं.

ईसीआई के अनुसार, अब चूंकि बिहार विधानसभा के आम चुनाव 2025 और जम्मू-कश्मीर के बडगाम एवं नगरोटा, Rajasthan के अंता, Jharkhand के घाटशिला, तेलंगाना के जुबली हिल्स, पंजाब के तरनतारन, मिजोरम के दम्पा और Odisha के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के परिणाम संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा घोषित कर दिए गए हैं, अतः आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू नहीं होती.

वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एनडीए ने 202 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की, वहीं इंडिया महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया. एनडीए की नई Government के गठन को लेकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज हो गई है. इस बीच Patna के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि Patna का गांधी मैदान चार दिनों तक बंद रहेगा. लोगों के प्रवेश पर 17 नवंबर से 20 नवंबर तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है, इसलिए जिलाधिकारी ने गांधी मैदान में चार दिनों तक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

डीकेपी/