उत्तराखंड में थमा चुनाव प्रचार, भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की खास अपील

हरिद्वार, 17 अप्रैल . उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम पार्टियों के प्रत्याशियों ने जनता से वोट देने की अपील की.

हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हरिद्वार लोकसभा के सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों नमस्कार, राम राम. आगामी 19 अप्रैल को हरिद्वार लोकसभा का मतदान होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की समृद्धि के लिए तमाम तरह के निर्णय लिए हैं.

मेरे लिए युवा, महिला, किसान और गरीब, ये 4 जातियां हैं. इनकी समृद्धि के लिए मेरी सरकार काम करेगी. मुझे हरिद्वार लोकसभा से प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्याशी बनाया है. आप सबका आशीर्वाद मुझे मत के रूप में मिले, ऐसी मेरी आपसे अपेक्षाएं है.

उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार लोकसभा की समृद्धि के लिए, यहां के विकास के लिए, यहां की शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए, बाढ़ से सुरक्षा के लिए, अपने किसानों को उन्नत किस्म के बीज प्रदान करने के लिए मैं हर समय तत्पर रहूंगा. मेरा मानना है कि शहर और गांव का विकास एक दूसरे पर निर्भर है. ऐसे में दोनों की आर्थिक समृद्धि मेरा मिशन होगा.

स्मिता/एकेएस