बिहार में चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, राजनाथ 14 अप्रैल को जमुई में तो योगी 15 अप्रैल को नवादा में करेंगे रैली

पटना, 10 अप्रैल . बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. फिलहाल सभी दलों का जोर इन्हीं सीटों पर है. बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गया जिले के गुरारू में एक जनसभा को संबोधित किया.

इस बीच भाजपा अब और जोर लगाने जा रही है. बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि अगले 14 अप्रैल को 11 बजे राजनाथ सिंह जमुई पहुंचेंगे और एसकेएस मेमोरियल स्टेडियम में चुनाव प्रचार करेंगे. जबकि 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवादा आएंगे. सीएम योगी नवादा के अकबरपुर में उसी दिन एक रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 16 अप्रैल को फिर से बिहार आ रहे है. वे गया के गांधी मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

पहले चरण में बिहार की चार सीटों – औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में चुनाव होने हैं. इनमें से नवादा और औरंगाबाद से भाजपा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, गया से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जमुई से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.

एमएनपी/एबीएम