पटना, 19 अप्रैल . बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार सीटों पर वोटिंग हो रही है. कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं और बुजुर्गों में भी उत्साह दिख रहा है.
बिहार में औरंगाबाद, जमुई, गया और नवादा संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है.
इस बीच, औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के मतदान केंद्र 185, न्यू एरिया से लोकतंत्र की एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. एक बुजुर्ग महिला व्हील चेयर पर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची. इन्होंने कहा कि देश की खुशहाली के लिए मतदान जरूरी है.
तेज धूप और गर्मी के कारण माना जा रहा है कि दोपहर में मतदाताओं की संख्या कम हो सकती है, लेकिन फिलहाल मतदाताओं में दिख रहा उत्साह लोकतंत्र के लिए सुखद संकेत है.
इधर, कई इलाकों में आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, जहां मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. कई मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की कतार पुरुषों की कतार से ज्यादा लंबी है.
बिहार में पहले चरण में शुक्रवार को राज्य के चार संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. पहले चरण में 76 .01 लाख से ज्यादा मतदाता 7,903 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे
–
एमएनपी/