एकता कपूर ने पहुंची पुरी, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन

मुंबई, 4 दिसंबर . ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की निर्माता एकता कपूर जगन्नाथ पुरी पहुंचीं और भगवान जगन्नाथ के दर्शन-पूजन किए. इसके बाद एकता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया.

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, “जगन्नाथ पुरी, जय गोविंदा.” वीडियो में कपूर मंदिर के शिखर के सामने हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रहीं. कपूर के साथ वीडियो में फिल्म निर्माता अंशुल मोहन भी नजर आए.

एकता कपूर अपनी हालिया रिलीज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देश भर में मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं. फिल्म के हिस्से में कई उपलब्धियां जुड़ चुकी हैं. फिल्म को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही राजनीतिक जगत की अन्य कई दिग्गज हस्तियों की ओर से तारीफें मिल चुकी हैं. यही नहीं, गुजरात के गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देश भर के कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया.

विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म को टैक्स फ्री करने वाले राज्यों की लिस्ट में गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के साथ ही ओडिशा भी शामिल है.

फिल्म की रिलीज के बाद से ही एकता कपूर का राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में एकता हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की.

संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में रखी गई फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए पीएम मोदी का आभार जताते हुए एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. पोस्ट में उन्होंने खुद को गर्व और कृतज्ञता से भरा बताया और समर्थन के लिए धन्यवाद भी देती नजर आईं.

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की खास स्क्रीनिंग पर पीएम के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, कंगना रनौत, जितेंद्र समेत अन्य मंत्री-सांसद व एक्टर्स पहुंचे थे. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

एमटी/