एकता जैन ने अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिन, बोलीं- ‘मुस्कान बांटना ही सच्चा सेलिब्रेशन’

Mumbai , 18 जून . टेलीविजन, फिल्म और एंकरिंग की दुनिया में पहचान बना चुकीं ‘गुस्ताख’ फेम Actress, मॉडल और इंफ्लुएंसर एकता जैन ने जन्मदिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने खास दिन को जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को समर्पित किया.

एकता ने स्लम में जाकर बच्चों को नोटबुक्स, स्टेशनरी और अन्य शिक्षा से संबंधित चीजें बांटी. साथ ही उन्होंने महिलाओं को सैनिटरी पैड्स देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया. इस नेक काम में उनके साथ डीपीपी ट्रस्ट के ट्रस्टी हिमांशु झुनझुनवाला भी साथ नजर आए.

एकता का मानना है कि मुस्कान बांटना ही सच्चा सेलिब्रेशन है. उन्होंने कहा, “खुशियां बांटने से ही उनकी सच्ची कीमत समझ आती है और यह ज्यादा बढ़ती है. अगर जन्मदिन पर हम किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें, तो यह सबसे बड़े सेलिब्रेशन की तरह है.”

उन्होंने कहा, “जन्मदिन सिर्फ अपनी खुशी के लिए नहीं, बल्कि दूसरों की जिंदगी में रोशनी लाने का मौका भी हो सकता है.”

एकता जैन ने हाल ही में Gujarat के प्रतिष्ठित फैशन इवेंट Ahmedabad फैशन वीक में शिरकत की थी, जहां उन्होंने शानदार ड्रेस में रैंप वॉक कर सभी का ध्यान खींचा.

Ahmedabad फैशन वीक इवेंट में एकता ने डिजाइनर सौमालिका घोष के ब्रांड ‘रंगचक्र’ के लिए रैंप वॉक किया. फैशन इवेंट में एकता ने मिडनाइट ब्लैक गाजी सिल्क का को-ऑर्ड सेट पहना था, जिस पर गोल्डन मंडला डिजाइन बना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं.

एकता के अभिनय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने ‘शगुन’, ‘शाका लाका बूम-बूम’, ‘कहानी शांति की’, ‘नायक’ और ‘जिंदगी शतरंज है’ जैसी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. हालांकि, उन्हें असली पहचान कॉमेडी शो ‘गुस्ताख दिल’ से मिली.

एकता थिएटर में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं. इसके अलावा, वह एक शानदार एंकर हैं और social media पर अपने फैशन और लाइफस्टाइल की झलकियां भी शेयर करती हैं. इसके साथ ही वह सोशल वर्कर भी हैं, जो प्रेम सदन, एक्सेस लाइफ जैसे संगठनों के साथ जुड़ी हैं और अक्सर जरूरतमंदों की मदद करती रहती हैं.

टीवी शो के अलावा एकता कई हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वह ‘खाली बॉटल फुल बॉटल’, ‘शतरंज’ और ‘तौबा तौबा’ में भी काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वह कई बड़े इवेंट्स और अवॉर्ड शोज में एंकरिंग भी कर चुकी हैं.

एमटी/एबीएम