मुंबई, 4 जुलाई . महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के द्वारा अपने भाषण के अंत में ‘जय महाराष्ट्र–जय गुजरात’ का नारा लगाने पर शुक्रवार को कांग्रेस नेता भाई जगताप ने निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने एकनाथ शिंदे को लाचार बताया.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए कांग्रेस नेता भाई जगताप ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, “यह उनकी लाचारी है. जो खुद को असली शिवसेना कहते हैं, जो बालासाहेब ठाकरे और आनंदीबाई ठाकरे की तस्वीरें लगाकर भाषण देते हैं, उन्हें मराठी अस्मिता की याद दिलाई जानी चाहिए. बालासाहेब ने पूरी जिंदगी मराठी भाषा और हिंदुत्व के लिए संघर्ष किया. लेकिन, आज का शिवसेना नेतृत्व सिर्फ केंद्र को खुश करने के लिए ऐसे नारे लगा रहा है, यह विचारधारा से समझौता है.”
उन्होंने कहा, “एकनाथ शिंदे ने जिस तरह से वक्तव्य दिया, उसकी कड़े शब्दों में मैं निंदा करता हूं. गुजरात के नारे लगाकर वह क्या जताना चाहते हैं, यह तो शिंदे ही बता सकते हैं. शिंदे का बयान बताता है कि वह कितने लाचार हो चुके हैं और कितनी लाचारी के साथ भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं.”
इसके अलावा भाई जगताप ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में खेलने की अनुमति देने पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि कारगिल युद्ध के बाद भारत ने एक सामूहिक निर्णय लिया था कि पाकिस्तान के साथ संबंधों में सख्ती बरती जाएगी. हमने कई आतंकी हमलों को झेला है, जिसमें पहलगाम हमला भी शामिल है, लेकिन आज तक यह साफ नहीं हो पाया कि हमलावर कौन थे.”
केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तो हमने आतंकियों को पकड़ा, सजा दी और फांसी तक पहुंचाया. लेकिन आज केंद्र में बैठे मंत्री सिर्फ बचकानी बातें कर रहे हैं. मैं खुद एक खिलाड़ी रह चुका हूं, लेकिन मैं स्पष्ट कहता हूं कि इस माहौल में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के खेल संबंध रखना पूरी तरह से गलत है.”
–
एससीएच/जीकेटी