गढ़चिरौली में नक्सलवाद खत्‍म होने के कगार पर है : एकनाथ शिंदे

Mumbai , 2 जुलाई . महाराष्ट्र के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने नक्सलवाद पर कहा कि गढ़चिरौली में नक्सलवाद और स्लीपर सेल लगभग खत्‍म होने के कगार पर है. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश से साल 2026 तक नक्‍सलवाद को खत्‍म करने का लक्ष्‍य रखा है.

उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गढ़चिरौली में नक्सलवाद और स्लीपर सेल अब पूरी तरह समाप्त होने के कगार पर है. वहां अब विकास कार्य शुरू हो चुके हैं, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं पर हमारा फोकस है. साल 2026 तक देश से नक्‍सलवाद पूरी तरह से खत्‍म करने का लक्ष्‍य केंद्र सरकार की तरफ से रखा गया है.

उन्‍होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि साल 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म कर दिया जाएगा, और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं. इसीलिए गढ़चिरौली का विकास किया जा रहा है, नक्‍सलवाद प्रभावित क्षेत्र में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. नक्‍सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में अब बच्‍चे पढ़ रहे हैं और लोगों को रोजगार मिल रहा है.

उन्‍होंने आगे कहा कि जहां तक अर्बन नक्सलवाद की बात है कोई भी कार्रवाई तभी की जाएगी, जब अदालत में पर्याप्त सबूत पेश किए जाएंगे. बिना प्रमाण किसी पर भी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश से आतंकवाद खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. उसी तरह गृह मंत्री अमित शाह नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. जो भी नक्सलवाद या देश विरोधी गतिविधियों को समर्थन देगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पंढरपुर वारी और वारकरी संप्रदाय में असमाजिक तत्‍व के शामिल होने के सवाल को लेकर उन्‍होंने कहा कि पंढरपुर की वारकरी परंपरा एक पवित्र धार्मिक यात्रा है जो हर वर्ष पूरे श्रद्धा भाव से संपन्न होती है. लाखों लोग इस दौरान यात्रा करते हैं. यदि इसमें किसी अन्य सामाजिक तत्व के कारण कोई असंतोष या विवाद उत्पन्न हुआ है, तो सरकार उस पर गंभीरता से जांच कराएगी.

एएसएच/