एकनाथ शिंदे नाराज नहीं बहुत खुश हैं: कालिदास कोलंबकर

मुंबई, 6 दिसंबर . महाराष्ट्र के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. तमाम तरह की अटकलें थीं. चर्चा थी कि शिंदे नाराज हैं. इन अटकलों पर भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर ने विराम लगाया है. उनके अनुसार महायुति में सब कुछ ठीक ठाक है और डिप्टी सीएम शिंदे नाराज नहीं हैं.

कोलंबकर ने से कहा, ” एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं वो बहुत खुश हैं. आपने देखा होगा कि वो कितने खुश नजर आ रहे थे.”

बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक कालिदास कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शुक्रवार को राजभवन में शपथ लेंगे.

बाद में वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत कर आए नवर्निवाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे.

देवेंद्र फडणवीस की सरकार का पहला विधानसभा सत्र प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर की अध्यक्षता में हो सकता है.

प्रोटेम स्पीकर 288 नवनिर्विचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसी के साथ वह विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी कराएंगे. माना जा रहा है कि यह चुनाव 9 दिसंबर को होगा.

भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक व वरिष्ठ नेता कालिदास कोलंबकर ने से बात की. उन्होंने कहा है मुझे प्रोटेम स्पीकर चुना गया है और पहले मैं शपथ लूंगा. इसके बाद चुनाव में जीतकर आए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. इसकी तारीख बाद में बताई जाएगी.

उन्होंने आजाद मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह का ऐतिहासिक बताया. बोले, ” मैंने यूं तो कई शपथ ग्रहण समारोह देखे हैं लेकिन इस तरह का शपथ ग्रहण आज तक नहीं देखा.”

गुरुवार (5 दिसंबर) को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी.

डीकेएम/केआर