मुंबई, 4 दिसंबर . महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस के चयन के बाद महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें मुख्यमंत्री चुने जाने की बधाई दी है.
शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ढाई साल पूरे होने पर मैं बहुत खुश हूं. पिछले ढाई साल में महायुति सरकार ने टीम भावना के साथ काम किया है, जो उल्लेखनीय है. यह इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. हमें खुशी है कि हमने इतने बड़े फैसले लिए. महायुति ने सरकार बनाने का दावा करते हुए राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे और मैं उन्हें बधाई देता हूं. यह वही जगह है जहां ढाई साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे नाम की घोषणा की थी. अब मैं सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सुझा रहा हूं.”
यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुद और राकांपा प्रमुख अजित पवार भी गुरुवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, शिवसेना प्रमुख ने कहा, ”शाम तक इंतजार करें.”
शिंदे की बात पर अजित पवार ने कहा, ” मैं शपथ लूंगा, मैं इंतजार नहीं करूंगा.”
इसके बाद शिंदे ने कहा, ”दादा अजित पवार को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है.”
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इस दौरान भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से कहा, “हमने राज्यपाल से मुलाकात की और समर्थन पत्र सौंपते हुए राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. हमारे गठबंधन सहयोगियों शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए. राज्यपाल ने अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और उन्होंने हमें कल (गुरुवार) शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है.”
उन्होंने बताया कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा. आज शाम तक गुरुवार को शपथ लेने वालों के नाम तय हो जाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि नई सरकार महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादे पूरे करेगी.
–
एकेएस/एकेजे