भाजपा की गुलामी कर रहे एकनाथ शिंदे : आदित्य ठाकरे

मुंबई, 4 जुलाई . महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के एक भाषण के अंत में जय गुजरात कहे जाने पर विपक्ष हमलावर है. शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने शिंदे पर भारतीय जनता पार्टी की गुलामी करने का आरोप लगाया.

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ‘जय गुजरात’ नारे पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “एकनाथ शिंदे अब तक जो गुलामी करते आए हैं, यह उसी का असर है. जब देश के गृह मंत्री महाराष्ट्र में आते हैं, तो वो गृह मंत्री कम और गुजरात के प्रतिनिधि ज्यादा लगते हैं. वहीं, शिंदे का महाराष्ट्र में जय गुजरात कहना भाजपा की साफ-साफ गुलामी को दिखाता है. शिंदे गुट सिर्फ बीजेपी का साथ नहीं दे रहा, बल्कि महाराष्ट्र को धीरे-धीरे गुलामी की ओर ले जा रहा है.”

उन्होंने महाराष्ट्र की बड़ी परियोजनाओं को गुजरात के व्यापारियों को देने का आरोप लगाते हुए कहा, “पिछले ढाई साल में वेदांता-फॉक्सकॉन, एयरबस, टाटा मेडिकल डिवाइसेज पार्क जैसी बड़ी परियोजनाएं गुजरात भेज दी गईं. इसी तरह महाराष्ट्र से अवसर लगातार छीने जा रहे हैं.”

शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसा) के अध्यक्ष राज ठाकरे के शनिवार को एक साथ रैली करने के फैसले को आदित्य ठाकरे ने राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक आंदोलन बताया. उन्होंने कहा, “यह कोई राजनीतिक मंच नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की अस्मिता और भावना से जुड़ा एक सामाजिक आंदोलन है. यह कार्यक्रम महाराष्ट्र की संस्कृति और स्वाभिमान को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है. हम महाराष्ट्र की मूल भावना को लेकर आगे लेकर चलेंगे.”

उल्लेखनीय है कि मराठी-हिंदी भाषा विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने एक साथ रैली करने का निर्णय लिया है. एक ओर जहां विपक्ष इस रैली को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर महायुति के नेता चुनाव के कारण साथ आने की बात कर रहे हैं. साथ ही उद्धव पर राज ठाकरे को भविष्य में धोखा देने का दावा कर रहे हैं.

एससीएच