Friday , 31 March 2023

बीएन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष बने एकलिंग झाला

उदयपुर (Udaipur). बीएन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, भूपाल नोबल्स संस्थान की कार्यकारिणी के त्रिवार्षिक निर्वाचन 2023-26 के चुनाव में एसोसिएशन के 945 आजीवन सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. एकलिंग सिंह झाला अध्यक्ष निर्वाचित हुए. झाला ने 750 मत प्राप्त करते हुए अपने प्रतिद्वंदी लोकेंद्र सिंह शक्तावत को 571 मतों से पराजित किया.

मंत्री पद पर भानु प्रताप सिंह सोलंकी ने 801 मत प्राप्त करते हुए भगवत सिंह झाला को 682 मतों से पराजित किया. उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्रनाथ चौहान, संयुक्त मंत्री जोगेंद्र सिंह शक्तावत, खेल मंत्री, साहित्य मंत्री राजेंद्र सिंह चूंडावत ने विजय प्राप्त की. एसोसिएशन सदस्य के रूप में बलवीर सिंह राठौड़, रघुवीर सिंह शक्तावत, नागेंद्र सिंह झाला, शम्भूसिंह चूंडावत निर्वाचित हुए.

दो महिला आरक्षित पद पर श्रीमती हेम कंवर राणावत 665 मत, श्रीमती तुलीका देवड़ा 541 मत प्राप्त कर विजेता घोषित हुई. विद्या प्रचारिणी सभा के 8 सदस्यों का निर्वाचन हुआ, जिनमें चार पदेन सदस्य विद्या प्रचारिणी सभा की कार्यसमिति का हिस्सा बने. जिनमें युवराज सिंह बेमला, कुलदीप सिंह ताल, राजेंद्र सिंह पिपलात्री एवं महेंद्र सिंह पाटीया निर्वाचित हुए. चार अन्य पदेन सदस्य राजदीप सिंह नेतावल, अभिजीत सिंह, चंद्रजीत सिंह बाठेड़ा, गजेंद्र सिंह विजयी घोषित हुए.

Check Also

राजस्थान में 10 जिले, 3 संभाग और बनेंगे? सरकार ने रामलुभाया कमेटी से मांगी रिपोर्ट, जयपुर के दो नामों पर भी विचार संभव

राजस्थान में 10 नए जिले व तीन संभाग और बनाए जा सकते हैं. जिन कस्बों …