मुंबई, 5 अप्रैल . ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ में रांझा का किरदार निभाने वाले एक्टर अविनेश रेखी के पास 50 ‘पगड़ियों’ का कलेक्शन है. उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी नई पगड़ी पहनने का मौका मिलता है, वह पहनते हैं.
एक्टर की पगड़ियां उन्हें एक प्रामाणिक पंजाबी दूल्हे की तरह बनाती हैं. रेखी वास्तव में यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी पगड़ी हमेशा उनकी ड्रेस से मेल खाए. पगड़ी का उनका निजी कलेक्शन उन्हें चुनने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है.
अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अविनेश ने कहा, “पंजाबी परिवार से होने के कारण, मुझे हमेशा विशेष अवसरों के दौरान पगड़ी पहनने का सौभाग्य मिला है, लेकिन ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ में मेरा किरदार मुझे रोजाना पगड़ी पहनने का शानदार अवसर देता है.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि पगड़ी पहनने से वास्तव में मेरा लुक निखरता है. मैं पिछले कुछ वर्षों से अलग-अलग किरदारों के लिए पगड़ी पहन रहा हूं, अब मेरे पास घर पर 50 से अधिक पगड़ी हैं, जिसका मैं संबंधित शो में मेरे लुक के लिए अक्सर उपयोग करता हूं.”
जी टीवी का यह शो पंजाब पर आधारित है. इसकी कहानी हीर (तनीषा मेहता) और रांझा (अविनेश रेखी) के जीवन पर आधारित है. शो में लगातार आ रहेे उतार-चढ़ाव ने दर्शकों की उत्सुकता को बनाए रखा है.
हाल ही में दर्शकों को यह देखने को मिला कि कैसे हीर द्वारा उसके प्यार को स्वीकार करने से इनकार करने के बाद रांझा ने तेजी (मोनिका खन्ना) से शादी करने का फैसला किया.
‘इक कुड़ी पंजाब दी’ हर दिन शाम 7 बजे जी टीवी पर प्रसारित होता है.
–
एमकेएस/एबीएम