कोंडागांव (छत्तीसगढ़), 15 फरवरी . छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बुधवार को कोंडागांव में छठी कार्यक्रम के दौरान चिकन और मटन खाने के बाद चार बच्चों समेत 15 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं जबकि एक आठ साल की एक बच्ची की अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
कोंडागांव के मर्दापाल थाना के ग्राम हंगवा में छठी का कार्यक्रम था, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण आए थे. कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी कियागया. भोज के बाद 16 लोगों को पेट दर्द और दस्त होने लगा, जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल कोंडागांव लाया गया.
फूड पॉइजनिंग की शिकार कक्षा दूसरी की छात्रा जयंती कोर्राम की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. फूड पॉइजनिंग की खबर के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कोंडागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र के ग्राम हंगवा में फूड पॉइजनिंग से एक बच्ची की मृत्यु और 15 लोगों के बीमार होने की खबर अत्यंत दुखद है. घटना की जानकारी मिलते ही मंत्रिमंडल के साथी श्री केदार कश्यप ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना. मामले में अधिकारियों एवं चिकित्सकों को इलाज की बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने और पीड़ितों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री केदार कश्यप भी अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ितों का हालचाल जाना, साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. फिलहाल फूड पॉइजनिंग के शिकार सभी लोगों का इलाज जारी है.
–
एकेएस/एकेजे